ताजमहल में नई व्यवस्था शुरू, मैग्नेटिक कॉइन से प्रवेश, 3 घंटे से ज्यादा रुकने पर कराना होगा रीचार्ज

punjabkesari.in Wednesday, Jun 12, 2019 - 07:39 PM (IST)

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित ताजमहल में प्रवेश के लिए टर्न स्टाइल गेट व्यवस्था शुरू हो गई है। टिकट स्कैन कर पर्यटकों को प्रवेश दिया जा रहा है। जल्द ही मैग्नेटिक कॉइन (सिक्का) से ताज में प्रवेश मिल सकेगा। कॉइन से प्रवेश करने पर पर्यटक को ताजमहल के भीतर 3 घंटे ही रुकने दिया जाएगा। अगर पर्यटक को तीन घंटे के बाद भी ताज में रुकना है तो उसे कॉइन को रीचार्ज कराना होगा। इसके लिए ताज के परिसर में रॉयल गेट पर काउंटर लगेंगे।

ताजमहल पर भीड़ नियंत्रण के लिए टर्न स्टाइल गेट बनाए गए हैं। अब इन्हीं गेटों से ताजमहल में प्रवेश दिया जा रहा है। एएसआई अधिकारियों का कहना है कि कॉइन सिस्टम लागू करने से पहले कुछ बदलाव किए जा रहे हैं। इसके बाद से ही कॉइन दिए जाएंगे। कॉइन के लिए टर्न स्टाइल गेट पर बॉक्स लगाए गए हैं।

विदेशी पर्यटकों को नीला सिक्का, भारतीयों को ग्रे और सार्क देशों के पर्यटकों को पीला सिक्का दिया जाएगा। 5 साल तक के बच्चों का जीरो वैल्यू का टिकट जारी रहेगा। इस सिस्टम के लागू होने के बाद एएसआई और सीआईएसएफ के कर्मचारियों की ड्यूटी पॉइंट भी बढ़ गए हैं। 

Deepika Rajput