कानपुर अपहरण मामले में नया मोड़, अपह्त युवक की बहन ने बताया-30 लाख देने वाली बात झूठी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 15, 2020 - 05:58 PM (IST)

यूपी डेस्क: कानपुर में युवक के अपहरण मामले में नया मोड़ आया है। अपह्त युवक संजीत की बहन रुचि ने बताया कि पैसे देने वाली बात झूठी है। लोगों ने कहा था कि आप ऐसे कहेंगी तो काम में पुलिस की तेजी होगी। क्योंकि इतने दिन बीत जाने के बाद भी मेरे भाई का कुछ पता नहीं चल पा रहा है। अब कप्तान जी ने अपनी टीम लगाई है तो मुझे उम्मीद है कि मेरा भाई मिल जाएगा। 

पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल-30 लाख देने वाली बात झूठी है क्या?
इस सवाल पर रुचि ने बताया कि हां ये बात झुठी है। बैग में पैसे नहीं थे। 

प्रियंका-अखिलेश ने उठाया था मुद्दा
बता दें कि इस मामले को यूपी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और सपा मुखिया अखिलेश यादव ने उठाया था। साथ ही यूपी सरकार पर निशाना साधा था। प्रियंका ने ट्वीट कर यहां तक कह दिया कि इससे आसानी से राज्य की क़ानून-व्यवस्था का अनुमान लगाया जा सकता है। 

क्या है मामला?
बता दें कि कानपुर में बदमाशों ने संजीत नाम के एक युवक का अपहरण कर लिया है। अपहरण करने वालों ने परिवार से फिरौती मांगी। परिवार ने मकान और शादी के जेवर बेचकर 30 लाख रुपये इकट्ठा किए। पुलिस के कहने पर परिजनों ने पैसे से भरा बैग भी अपहरणकर्ताओं के हवाले कर दिया और पुलिस न तो बदमाशों को पकड़ सकी और न ही उनका बेटा छुड़ा सकी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 
 

Ajay kumar