उमेश पाल हत्याकांड की साजिश का नया VIDEO, बरेली जेल में 11 फरवरी को अशरफ से मिले थे असद, मुस्लिम गुड्डू, उस्मान समेत 9 शूटर्स
punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2023 - 10:55 AM (IST)
प्रयागराज के उमेशपाल हत्याकांड में बरेली की सेंट्रल जेल का नया वीडियो सामने आया है। सेंट्रल जेल के अंदर लगे CCTV में अशरफ से मिलने पहुंचे 9 लोग कैद हुए। ये कोई और नहीं, बल्कि उमेश पाल हत्याकांड के वहीं शूटर्स थे, जिन्होंने जेल के अंदर बैठकर प्लानिंग की। वीडियो 11 फरवरी का है।