नवनिर्वाचित MLC पांच फरवरी को लेंगे शपथ, सभापति दिलाएंगे सदस्यता

punjabkesari.in Tuesday, Feb 02, 2021 - 03:47 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद के कार्यवाहक सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह द्वारा नव निर्वाचित सदस्यों को सदस्यता की शपथ दिलाई जायेगी। परिषद के प्रमुख सचिव डा. राजेश सिंह ने आज यहां जारी विज्ञिप्त में यह जानकारी दी। परिषद के कार्यवाहक सभापति कुंवर मानवेन्द्र सिंह द्वारा पूर्वाह्न 11 बजे विधानभवन के तिलक हाल में सभी नव निर्वाचित सदस्यों को परिषद की सदस्यता की शपथ पांच फरवरी को दिलाई जायेगी।  सभी सदस्य अपने निर्वाचित प्रमाण-पत्र के साथ पूर्वाह्न साढ़े दस बजे उपस्थित हो, ताकि शपथ पूर्व सभी औपचारिकताएं पूर्ण की जा सके।

बता दें कि विधान परिषद की 12 सीट पर निर्विरोध सदस्‍य चुने गए हैं। इसमें से 10 सीटें बीजेपी के खाते में गई हैं और सपा को दो सीटें मिली हैं। इसके विधान परिषद में सपा के पास पहले 55 सदस्य थे, जो घटकर 51 रह गए हैं। बीजेपी 25 से 32 पर पहुंच गई है, वहीं, बसपा की सदस्य संख्या 8 से घटकर 6 हो गई है। कांग्रेस 2 पर बरकरार है। अपना दल (सोनेलाल) के पास 1 और शिक्षक दल 1, निर्दलीय समूह 2, निर्दलीय 3 और 2 सीटें रिक्त हैं। बीजेपी से नवनिर्वाचित सदस्यों में डॉ. दिनेश शर्मा, स्वतंत्र देव सिंह, लक्ष्मण प्रसाद, कुंवर मानवेंद्र सिंह, अरविंद कुमार शर्मा, गोविंद नारायण शुक्ला, सलिल विश्नोई, अश्विनी त्यागी, धर्मवीर प्रजापति, सुरेंद्र चौधरी हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी से अहमद हसन और राजेंद्र चौधरी निर्विरोध चुने गए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static