हे भगवान! नवविवाहिता दहेज में नहीं लाई बाइक तो पति ने पास सोने से किया इनकार

punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2023 - 06:04 PM (IST)

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक नवविवाहिता ने अपने पति और ससुरालवालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। नवविवाहिता ने SP ऑफिस पहुंचकर आपबीती बताई और पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि 'पति कहता है कि जब तक बाइक नहीं लाओगी तब तक मैं तुम्हारे पास नहीं आऊंगा'। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र का है। जहां की निवासी एक नवविवाहिता ने एसपी ऑफिस पहुंचकर अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता ने अपनी तहरीर पर बताया कि उसकी शादी जून 2022 में नरैनी के एक गांव में हुई थी। ससुराल वालों ने विदाई के समय बाइक और एक सोने की चैन मांगी थी, लेकिन बड़ी मुश्किल से रिश्तेदारों की पंचायत के बाद विदाई हुई।

PunjabKesari

पीड़िता ने आगे बताया कि ससुराल पहुंचते ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। महिला ने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक बाइक नहीं लाओगी तब तक मैं तुम्हारे पास नहीं आऊंगा। इसके बाद वह मायके पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई। इसके बाद फिर पंचायतें हुई, लेकिन ससुराल वालों के वर्ताव में कोई फर्क नहीं पड़ा।

ये भी पढ़ें....
Hardoi News: शाहाबाद कोतवाली में बनी पुलिस की बिल्डिंग पर चला बुलडोजर, कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने की कार्रवाई


इतना ही नहीं पीड़ित महिला ने अपने पति के जीजा पर भी गंभीर आरोप लगाए है। महिला का कहना है कि एक दिन जीजा उसको पकड़कर अश्लील हरकत करने लगे। वहीं,जब महिला ने उसका विरोध किया तो पति ने उसे कहा कि तू इसी के लायक है। इसके बाद ससुराल पक्ष ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया।साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। वहीं, अब पीड़ित की शिकायत पर एसपी अंकुर अग्रवाल ने तुरंत ही मामले की जांच के आदेश किए। पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ छेड़खानी और दहेज उत्पीड़न समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static