काशी विश्वनाथ-ज्ञानवापी मस्जिद केस में अब 26 अप्रैल को अगली सुनवाई, वीडियोग्राफी पर लगी रोक

punjabkesari.in Wednesday, Apr 20, 2022 - 04:41 PM (IST)

वाराणसी: काशी विश्वनाथ धाम ज्ञानवापी परिसर स्थित श्रृंगार गौरी सहित अन्य विग्रहों को लेकर वाराणसी के सिविल जज सीनियर डिवीजन के कोर्ट में सुनवाई की। इस मामले में अगली तारीख 26 अप्रैल 2022 को नियत की गई है। फिलहाल कोर्ट ने वीडियोग्राफी और कमीशन की कार्यवाही को स्थगित किए हुए है।

पहले यह कार्रवाई वादी की मांग पर 19 अप्रैल 2022 को होनी थी, लेकिन वाराणसी जिला प्रशासन की ओर से कानून-व्यवस्था का हवाला देकर कोर्ट में पेश किए गए पत्र के बाद यह फैसला वाराणसी के सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर की अदालत ने लिया। सुनवाई की अगली तारीख 20 अप्रैल 2022 को नियत की गई।

काशी विश्वनाथ और ज्ञानवापी मामला अभी तक सुलझा नहीं कि काशी विश्वनाथ धाम ज्ञानवापी परिसर स्थित श्रृंगार गौरी सहित अन्य विग्रहों को लेकर 18 अगस्त 2021 को वाराणसी के सिविल जज सीनियर डिवीजन के कोर्ट में दाखिल मुकदमे में श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन और अन्य विग्रहों और स्थानों की सुरक्षा की मांग वादी राखी सिंह ने की थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static