NHAI ने किया टोल टैक्स बढ़ाने का फैसला, जानिए कब से होगी नई दरें लागू

punjabkesari.in Saturday, Mar 17, 2018 - 10:49 AM (IST)

कानपुरः नेशनल हाईवे अथॉरिटी अॉफ इंडिया (एनएचएआई) ने अपने सभी टोल प्लाजा पर एक अप्रैल से दरें बढ़ाने का फैसला किया है। बढ़ी हुई दरें 31 मार्च से लागू की जाएंगी। नई दरें पांच से सात फीसदी कर बढ़ सकती हैं।

बता दें कि यूपी में एनएचएआइ कानपुर क्षेत्र में 7 टोल प्लाजा आते हैं। बाराजोड़ टोल प्लाजा पर कार, जीप के लिए आपको 130 रुपए, लोकल कामर्शियल वाहन (कार आदि) के लिए 200, बस या ट्रक के लिए 415, 3 एक्सल के ऊपर के वाहन 450, 4-6 एक्सल के वाहन 635 व 7 से अधिक एक्सल के लिए 805 रुपए टोल के लिए देने होते थे। लेकिन अब टोल टैक्स में वृद्धि के बाद इनमें पांच से सात फीसदी तक की वृद्धि की जाएगी। 

Punjab Kesari