92 वर्ष के वृद्ध कैदी को अस्पताल के बिस्तर से बांधकर इलाज के मामले में NHRC ने UP सरकार को भेजा नोटिस

punjabkesari.in Friday, Jun 18, 2021 - 08:37 PM (IST)

नयी दिल्ली/लखनऊः  उत्तर प्रदेश एटा के जिला अस्पताल में 92 वर्षीय कैदी को अस्पताल के बिस्तर से बांधकर इलाज कराने का मामला सोशल मीडिया पर  फोटो वायरल होने के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है।  आयोग ने नोटिस मिलने के छह सप्ताह के भीतर राज्य सरकार से जवाब देने को कहा है। बता दें कि पिछले महीने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें हत्या के दोषी बाबूराम बलराम सिंह अस्पताल के बिस्तर पर ऑक्सीजन मास्क लगाए बैठे हुए हैं और उनके पैर जंजीर से बिस्तर के पाए से बंधे हुए हैं। इस बाबत जेल के अधिकारी को निलंबित किया गया है।

वहीं एनएचआरसी ने बयान में कहा कि करीब 90 साल के बुजुर्ग कैदी को जेल में रखना संकेत करता है कि राज्य का सजा समीक्षा बोर्ड ठीक से काम नहीं कर रहा है। आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर छह सप्ताह में जवाब देने के साथ यह भी बताने को कहा है कि सजा समीक्षा बोर्ड की पिछली बैठक कब हुई थी, उसके सामने कितने मामले लंबित हैं और वर्ष 2019 व 2020 में कितने मामलों पर फैसला लिया गया। आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव से पूछा है कि राज्य की जेलों से मामले सजा समीक्षा बोर्ड को भेजने के लिए क्या प्रक्रिया अपनाई जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static