हाथरस गैंगरेप का NHRC ने लिया संज्ञान, UP सरकार व DGP को जारी हुआ नोटिस

punjabkesari.in Wednesday, Sep 30, 2020 - 09:23 PM (IST)

नई दिल्ली/लखनऊः उत्तर प्रदेश के हाथरस में दरिंदों की दरिंदगी की शिकार 19 वर्षीय किशोरी ने आज दम तोड़ दिया। उसके साथ हवस के लिए अंधों ने निर्दयता की सारी हदें पार कर दी। इस बाबत राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इसे लेकर यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार, सूबे के पुलिस मुखिया को नोटिस जारी किया है।

एनएचआरसी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, 'हाथरस जिले में अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाली 19 साल की महिला से हुए गैंगरेप और बर्बरता का आयोग ने संज्ञान लिया है।' रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़िता 14 सितंबर को लापता हो गई थी और 22 सितंबर को उसे बुरी तरह से जख्मी हालत में पाया गया। उसके साथ गैंगरेप और बर्बरता हुई थी। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने यूपी के मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस भेजा है।

 

Moulshree Tripathi