NIA का खुलासा: ISIS मॉड्यूल के संदिग्धों की मदद में था लखनऊ के मां-बेटे का हाथ

punjabkesari.in Thursday, Dec 27, 2018 - 01:35 PM (IST)

लखनऊः राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश के 17 ठिकानों पर छापेमारी कर खूंखार आतंकी संगठन ISIS के मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। वहीं ISIS मॉड्यूल को लेकर एनआईए की ओर से किए गए खुलासे में एक हैरानीजनक बात सामने आई है।

एनआईए के मुताबिक, इस आतंकी फंडिंग का इंतजाम एक मां-बेटे ने मिलकर किया था। लखनऊ के युवक ने अपनी मां की मदद से संदिग्ध आतंकियों के गहने बिकवाए थे। युवक फेसबुक के माध्यम से इन आतंकियों के संपर्क में आया था। फिलहाल मामले में जांच एजेंसियों ने मां-बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ की है।

उल्लेखनीय है कि एनआईए ने हरकत-उल-हर्ब-इस्लाम से जुड़े 10 संदिग्धों को हिरासत में लिया है। इतना ही नहीं इनके पास से भारी मात्रा में बम बनाने का सामान और नगदी बरामद की गई है। ये लोग उत्तर भारत, खासकर राष्ट्रीय राजधानी में बम धमाकों को अंजाम देने की कथित साजिश रच रहे थे।

Deepika Rajput