बांदा: जामिया अरबिया मदरसे के 7 कश्मीरी छात्रों को NIA ने भेजा समन

punjabkesari.in Thursday, Apr 05, 2018 - 09:32 AM (IST)

बांदाः कश्मीर में एक आतंकी आशिफ के पकड़े जाने के मामले में एनआईए ने बांदा के जामिया अरबिया मदरसे में पढ़ने वाले 7 कश्मीरी छात्रों को समन भेजा है। बता दें कि इससे पहले भी एनआईए ने पूछताछ के लिए शिक्षकों समेत 9 लोगों को दिल्ली बुलाया था। आतंकियों से कनेक्शन के शक में इन छात्रों को समन भेजा गया है।

जानकारी के मुताबिक, एनआईए के डिप्टी एसपी संत कुमार व इंस्पेक्टर एस के चौधरी जांच के लिए 8 मार्च को मदरसे पहुंचे थे। सूत्रों की माने तो एनआईए ने यहां आने से पहले जम्मू कश्मीर में एक आतंकी आसिफ को पकड़ा गया था। उसके पास मिली डायरी व पूछताछ से हथौरा गांव के मदरसे में उसके डेढ़ वर्ष पहले पढ़ने की जानकारी हुई थी। उसके कुछ साथियों के भी साथ पढ़ने का पता चला था।

टीम ने मदरसे के दस्तावेज समेत कई लोगों से यहां 2 दिनों तक पूछताछ की थी और शिक्षकों समेत 9 लोगों को दिल्ली पूछताछ को बुलाया गया था। उसी मामले में एनआईए ने एक बार फिर मदरसे के 7 छात्रों को समन भेजा है। 

Deepika Rajput