मिशन 2019: BJP का दामन थामेगी यह मुस्लिम महिला, साबित हो सकती है पार्टी का ब्रह्मअस्त्र

punjabkesari.in Saturday, Aug 11, 2018 - 02:30 PM (IST)

नोएडाः आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती नजर आ रही हैं। चुनाव का समय जैसे-जैसे करीब आ रहा है वैसे-वैसे राजनीति घटनाक्रम भी तेजी से करवट ले रहा है। इस बीच खबर है कि तीन तलाक और हलाला के मुद्दे पर देश का ध्यान खींचने वाली निदा खान जल्द बीजेपी का दामन थाम सकती है। एेसे में माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में निदा खान वोट साधने में बीजेपी का ब्रह्मअस्त्र साबित हो सकती है।

बता दें कि, पिछले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में बीजेपी को तीन तलाक का मुद्दा उठाने का फायदा मिला था। इस बार भी भाजपा की निगाहें इस पर हैं। इसको लेकर पार्टी में निदा खान को शामिल कराने की बात सामने आ रही है, जिसका बड़ा फायदा पार्टी काे लोकसभा चुनाव में हो सकता है।

जानिए, कौन है निदा खान
निदा खान का निकाह 16 जुलाई, 2015 को आला हजरत खानदान के उसमान रजा खां उर्फ अंजुम मियां के बेटे शीरान रजा खां से हुआ था। रजा खां ने 5 फरवरी, 2016 को तीन तलाक देकर निदा को घर से बाहर निकाल दिया था। उसके बाद से निदा खान तीन तलाक पीड़िता के न्याय के लिए लड़ाई लड़ रही है।

Deepika Rajput