Facebook पर ठगी करने वाले नाइजेरियन गैंग को क्राइम ब्रांच की टीम ने दबोचा

punjabkesari.in Saturday, Dec 30, 2017 - 05:29 PM (IST)

गाजियाबाद(आकाश गर्ग): गाजियाबाद क्राइम ब्रांच की टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है। दरअसल क्राइम ब्रांच की टीम ने फेसबुक पर ठगी करने वाले 5 नाइजेरियन को गिरफ्तार किया है। इन पर क्रोसिंग रिपब्लिक सिटी में रहने वाली एक महिला से 10 लाख रुपए की ठगी करने का आरोप है। नाइजेरियन के इस गैंग में एक महिला और 4 पुरूष शामिल है।

पुलिस के मुताबिक नाइजेरियन गैंग पहले लोगों से फेसबुक से दोस्ती करता है और फिर बाद में उन्हें ठगी का शिकार बनाता है। ये गैंग अब तक 15 से ज्यादा लोगों से ठगी कर चुका है। पुलिस को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि यह गिरोह सक्रिय है, जो लगातार फेसबुक के जरिए ठगी कर रहा है। दिल्ली और एनसीआर में इन्होंने अब तक दर्जनों ठगी की है।

पुलिस ने इनके कब्जे से करीब 3 लाख रुपए नगदी के साथ लाखों रुपए को ज्वेलरी, 1 दर्जन मोबाइल, 2 लैपटॉप और 1 कार बरामद की है। साथ ही इनके पास से जो लैपटॉप मिला है, उसमें दर्जनों फेसबुक अकाउंट होने की बात सामने आई है। यही नहीं दर्जनभर मोबाइल फोन में भी फेसबुक के अलग-अलग अकाउंट पाए गए हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।