रायबरेली में भी नाईट कर्फ्यू लागू, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद?

punjabkesari.in Monday, Apr 12, 2021 - 12:32 PM (IST)

रायबरेली: उत्तर प्रदेश में रायबरेली में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के आदेश से नाईट कर्फ्यू लागू हो गया है। कोरोना कर्फ्यू रात्रि 9 बजे से सुबह 6 बजे तक लगाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए है कि जिन जिलों में प्रतिदिन 100 कोविड-19 के संक्रमण के मामले या जहां 500 से अधिक संक्रमण के एक्टिव मामले है, वहां रात्रि कर्फ्यू लगाया जाए। यह कर्फ्यू आगामी 21 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा, लेकिन आगामी 30 अप्रैल तक सरकारी या गैर सरकारी सभी शिक्षण संस्थाओं की कक्षा 1-12 तक बंद रहेगी।

नाईट कर्फ्यू में आवश्यक वस्तुओं की सेवा, दवा पेट्रोल पंप वगैरह, रात्रि में बसों रेल एयरपोर्ट के यात्रियों को बाधित नहीं किया जाएगा। उनके टिकट पास के भांति मान्य होंगे। इसी तरह रात्रि कालीन शिफ्टों के सरकारी अर्ध सरकारी कर्मचारियों तथा आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं के निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को आवागमन में छूट रहेगी इनका परिचय पत्र पास की तरह मान्य होगा। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कहा है कि अनावश्यक रूप से बाहर घूमने वालों पर सख्ती बरती जाएगी। 
 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj