बिजनौर में मुंबई से लौटे पति-पत्नी समेत नौ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित

punjabkesari.in Saturday, May 23, 2020 - 02:51 PM (IST)

​​बिजनौरः उत्तर प्रदेश के बिजनौर में शुक्रवार को मुंबई से लौटे पति-पत्नी सहित नौ लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जिनमें से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। एसीएमओ एवं नोडल (कोविड 19) अधिकारी डॉ. पी. आर. नायर के अनुसार शुक्रवार मिली रिपोर्ट मे शेरकोट कस्बे में मिर्जापुर गांव के पति-पत्नी और स्योहारा के किवाड़ गांव के एक निवासी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर रात नगीना के कुशालपुर के तीन, बघाला नगीना का एक, भगतावाला अफजलगढ़ का एक और पावटी हल्दौर का एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। उन्होंने बताया कि पावटी के अमीर (70) की मौत बृहस्पतिवार को ही हो चुकी थी लेकिन उनके संक्रमित पाए जाने की रिपोर्ट शुक्रवार रात को मिली। वह लकवे के मरीज थे। डॉ. नायर ने बताया कि अभी 24 लोगों का इलाज चल रहा है। ये सभी हाल ही में मुंबई से बिजनौर आए थे।

उन्होंने बताया कि बिजनौर कोतवाली के भोगी गांव की एक महिला कैंसर पीड़ित थी और उसे उपचार के लिए ऋषिकेश स्थित एम्स ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। एसडीएम ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई।

Edited By

Ramkesh