बहराइच में नौ तस्कर गिरफ्तार, नेपाली गुटखा बरामद

punjabkesari.in Friday, Aug 21, 2020 - 06:11 PM (IST)

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच में शुक्रवार को रुपईडीहा थाने की पुलिस ने नौ तस्करों को गिरफ्तार करके उनके पास से एक लाख, 81 हजार, 950 रूपये नगद, 18 बोरी में मेघा श्री नेपाली गुटखा, चार मोटर साईिकल, एक कार तथा अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्रा ने यहां बताया कि मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ व्यक्ति जो नेपाल से बिना कष्टम शुल्क अदा किये हुए प्रतिवन्धित मेघा श्री को नेपाल से खैरहनिया जंगल की तरफ से भारत में लाने वाले है।

सूचना को गम्भीरता से लेते हुए उपनिरीक्षक सतेन्द्र कुमार यादव, उपनिरीक्षक हरीश सिंह, कान्स्टेबिल रंजय लाल साहनी, कान्स्टेबिल बीरेन्द्र कुमार गुप्ता, कान्स्टेबिल प्रमोद कुमार वर्मा आदि थाना रुपईडीहा के पुलिस कर्मियों कि एक टीम गठित की गई। टीम ने जंगल के पास पहुँच कर पेडो की आड लेकर आने जाने वाले का इन्तजार करने लगे। कुछ देर बाद नौ व्यक्ति मोटर साइकिल व कार से आते दिखाई दिये। पुलिस बल द्वारा घेरकर पकड लिया। तलाशी में मोटर साइकिल एवं कार पर लदे कुल 18 बोरी मेघाश्री प्रतिवन्धित बरामद हुआ। उनके पास से अर्जित कुल धनराशि 1,81,950 रूपये मोटर साईिकल, एक कार आई-10 व आठ अदद मोबाईल बरामद हुआ है।

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम राम कुमार गिरि, पप्पू गुप्ता, राजेश गिरि, अंकुर गुप्ता, राम निवासी, अनुप गुप्ता, अनुज पाठक, बब्लू सोनकर, तिलकराम सभी थाना रुपईडीहा क्षेत्र के निवासी हैं। रूपईडीहा पर उनके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 335/2020 धारा 418/420/424/188 भादवि0 व 3 महामारी अधिनियम बनाम पप्पू गुप्ता आदि नौ के विरूद्ध पंजीकृत किया गया है और आगे की कारवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static