प्रियंका व अखिलेश पर जमकर बरसी निरंजन ज्योति, बोलीं- कम से कम मुसीबत के समय तो मत करो राजनीति

punjabkesari.in Sunday, Apr 25, 2021 - 09:53 AM (IST)

फतेहपुरः उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में सांसद व केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने जिले में बढ़ते कोरोना संकट को देख जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले का हाल जाना, वहीँ ऑक्सीजन को लेकर निरंजन ज्योति ने कहा की जिले में पर्याप्त ऑक्सीजन है। मीडिया से बात करते हुए साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा की प्रदेश में कोरोना जैसी महामारी को लेकर सरकार पूरी तरह से अधिकारियो के साथ वार्ता कर रही है, जिले में भी ऑक्सीजन की पर्याप्त ब्यवस्था है।

उन्होंने ने कोरोना संक्रमितों को ऑक्सीजन की कमी होने पर घरेलु नुक्से करने की सलाह दी साथ ही उन्होंने अखिलेश और प्रियंका के सवाल पर तंज कसते हुए कहा की मुसीबत के समय राजीनीति नहीं करनी चाहिए सबको मिलकर काम करना चाहिए। मैं अखिलेश की बातों का जवाब नहीं देना चाहती, वहीँ उन्होंने प्रियंका गाँधी पर हमला बोलते हुए  कहा की वह तो मोदी जी रोज कोष रही है, मैं पूछती हूं 70 साल से तुम्हारी सरकार रही कितने मेडिकल कॉलेज बनवा दिए , कितने एम्स बनवा दिए , क्या कर दिया अगर मैं राजनीती करना चाहूं अभी तो..हमलोगों का 6 साल हुआ है , सरकारें तो तुमने चलाई हैं चाहे डायरेक्ट चलाई हो या इन डायरेक्ट चलाई हो , प्रदेश में तुम्हारी सरकारें रही हैं , हम उसमे नहीं जाना चाहते , हमलोग जनता के हित में सीधे काम करना चाहते हैं। 

 

 

Content Writer

Moulshree Tripathi