वीडियो ट्वीट कर अखिलेश पर बरसे 'निरहुआ', कहा- आपने तो यादवों का स्वाभिमान ले लिया

punjabkesari.in Thursday, Nov 18, 2021 - 11:03 AM (IST)

लखनऊ: यूपी में 2022 का विधानसभा चुनाव नजदीक है तो एक बार फिर पक्ष- विपक्ष के नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। इसी कड़ी में भोजपुरी सुपरस्टार और बीजेपी नेता दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जोरदार निशाना साधा है। 

निरहुआ ने अपने ट्वीटर हैंडल से एक वीडियो मैसेज ट्वीट करते हुए कहा कि अखिलेश जी एक रंग से आपकी और आपकी पार्टी की जो नफरत है वो तो जगजाहिर है। मैं बस यही कहना चाहता हूं कि मान ले लिए, सम्मान ले लिए और आप लोग तो यादवों का स्वाभिमान ले लिए। क्योंकि कृष्ण भगवान भी उस दिन खून के आंसू रोए होंगे जिस दिन तुष्टिकरण की राजनीति के लिए आप लोग अयोध्या में रामभक्तों की जान ले लिए। 

वीडियो में निरहुआ ने आगे कहा कि ठीक है आप अपनी विचरधारा समय-समय पर ऐसे ही बताते रहिए, ताकि जो लोग भ्रम में हैं उन्हें भी पता चलता रहे कि आप जिन्ना के विचारधारा वाले आदमी है और अगर आपको मौका मिले तो आप इस देश का प्रदेश का क्या हाल करेंगे, मुझे तो पता है। हिन्दु होकर हिंदुओं से नफ़रत करने वाले, जिन्ना का नाम जपने वाले, धिक्कार है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static