वाराणसी में बोलीं निर्मला सीतारमण- आर्थिक सुस्ती से निपटने के प्रयास कर रही सरकार

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2019 - 09:49 AM (IST)

वाराणसीः केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस समय दुनिया भर में नरमी के हालात हैं। भारत में सुस्ती बाहरी प्रभाव से है या आंतरिक इसको समझना होगा। सरकार इस स्थिति से निपटने के लिए तमाम प्रयास कर रही है। भारत आज भी दुनिया कि सबसे तेजी से बढ़ने वाले अर्थव्यवस्था वाला देश बना हुआ है।

उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों को भी जीएसटी के अंतर्गत आना ही है। सरकार बजट के जरिए सभी क्षेत्रों को अपना सहयोग दे रही है। सरकार किसानों को अपने बजट के माध्यम से सबसे ज्यादा सहयोग दे रही है, क्योंकि भारत आज भी कृषि प्रधान देश है। सोने के बढ़ते दामों पर उन्होंने कहा कि सोने का देश में उत्पादन नहीं होता, सोना आयात किया जाता है। इसलिए इसके दाम बाहर तय होते हैं। फिलहाल सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

बता दें कि, वित्त मंत्री मंगलवार को पूर्वांचल के व्यापारियों, उधमियों और कर अधिकारियों के साथ चर्चा करने वाराणसी पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने यह बयान दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static