आरक्षण की मांग को लेकर निषाद पार्टी कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन, रेलवे ट्रैक बाध‍ित

punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2017 - 04:08 PM (IST)

गोरखपुरः सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने आरक्षण लागू कराने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने रेलवे ट्रैक पर घंटो जाम कर दिया। जिसके कारण शाहिद एक्सप्रेस व नरकटियागंज गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन को घंटो रोक दिया गया।

निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद का कहना है कि हाईकोर्ट के निर्देश के बाद प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों में निषाद समुदाय को ओबीसी से हटाकर शेडूल कास्ट में शामिल करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उनको आरक्षण भी देने की घोषणा की है, लेकिन जिलों के अधिकारी सरकार के निर्देश का पालन नहीं कर रहे हैं।

इसी वजह से उनको इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। इनकी मांगों को किसी ने नहीं माना तो अब यह पूरे प्रदेश से इकट्ठा होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिलने की मांग की है। इसी को लेकर निषाद समुदाय के लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने घंटो रेलवे ट्रैक जाम कर दिया।

UP LATEST NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें-