निठारी कांड: गाजियाबाद CBI की विशेष कोर्ट में सुरेंद्र कोहली को सुनाई गई फांसी की सजा

punjabkesari.in Saturday, Mar 02, 2019 - 04:21 PM (IST)

नोएडा: नोएडा के बहुचर्चित निठारी कांड में गाजियाबाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI ) की विशेष अदालत में अभियुक्त सुरेंद्र कोहली को फांसी की सजा सुनाई गई है। इसके साथ ही उसे 130000 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। बता दें कि, इससे पहले भी 9 मामलों में सुरेंद्र कोहली को फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है।

क्या है निठारी कांड?
गौरतलब है कि 20 जून, 2005 को 8 साल की एक बच्ची नोएडा के निठारी इलाके से अचानक गायब हो गई थी। इसके बाद लगातार 1 साल तक करीब दर्जनभर बच्चे गायब हो गए। जिसके बाद पुलिस ने बड़ा सर्च ऑपरेशन चलाया। 7 मई, 2006 को जब 21 साल की एक और लड़की गायब हुई तो पुलिस को अहम सुराग उसके मोबाइल से मिला। मामले में पहली बार मनिंदर सिंह पंढेर का नाम सामने आया।

निठारी कांड के 6 मामलों में कोर्ट सुरेंद्र कोली को दोषी मानते हुए फांसी की सजा सुना चुकी है। पिछले साल अक्टूबर में कोर्ट ने कोली को एक लड़की के मर्डर केस में किडनैपिंग, रेप और सबूत मिटाने का दोषी पाया था। इससे पहले के भी 5 मामले में सीबीआई कोर्ट ने कोली को दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई थी। हालांकि, 2015 में इलाहबाद हाईकोर्ट ने एक मामले में उसकी फांसी की सजा को उम्र कैद में तब्दील कर दिया था।

Deepika Rajput