नितिन अग्रवाल ने कासगंज हिंसा को बताया साजिश, कहा- निकाली गई यात्रा तिरंगा नहीं भगवा

punjabkesari.in Monday, Feb 12, 2018 - 10:56 AM (IST)

हरदोईः कासगंज में हिंसा तो खत्म हो गई, लेकिन राजनीति लगातार जारी है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य नरेश अग्रवाल के बेटे नितिन अग्रवाल ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। कासगंज हिंसा को साजिश बताते हुए उन्होंने कहा कि कासगंज में निकाली गई तिरंगा यात्रा भगवा यात्रा थी।

नितिन ने कहा कि जब कासगंज में 144 धारा लगी हुई थी, तो कैसे 200 लोग तिरंगा यात्रा के नाम पर निकले। ये लोग तिरंगा यात्रा के नाम पर भगवा यात्रा निकाल रहे थे। उसमें तिरंगे तो नहीं थे, लेकिन भगवा रंग के झंडे के नाम पर बीजेपी के संगठन पैदा हो गए। इन संगठन में जो लोग हैं वह प्रदेश में माहौल खराब करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोग केवल सत्ता कैसे हासिल हो इस पर लगे हैं। इसके लिए कैसे माहौल खराब करके समुदाय को तोड़ के झगड़ा कराकर कैसे लाभ हो बीजेपी सिर्फ यही करना चाहती है।

बता दें कि नितिन अग्रवाल यूपी की सोलहवीं विधानसभा सभा में विधायक रहे। 2012 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इन्होंने हरदोई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीता।