यूपीः गोरखपुर बाइपास फोरलेन समेत 16 सड़क परियोजनाओं का नितिन गडकरी ने किया लोकार्पण

punjabkesari.in Friday, Nov 27, 2020 - 08:48 AM (IST)

गोरखपुर: केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरूवार को उत्तर प्रदेश में 7477 करोड़ रूपये लागत की 505 किमी लम्बी 16 सड़क परियोजनाओं का ऑनलाइन लोकार्पण, शिलान्यास किया जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से शामिल हुए।

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि गडकरी ने आठ परियोजनाओं का लोकार्पण तथा सात परियोजनाओं का शिलान्यास एवं एक परियोजना का कार्य शुभारम्भ किया। जिन परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया उसमें गोरखपुर बाइपास (कौड़िया) राष्ट्रीय राज मार्ग-24 से कालेसर राष्ट्रीय राज मार्ग-27 तक का फोरलेन निर्माण जिसकी लागत 866 करोड़ तथा लम्बाई 17.66 किमी है, का लोकार्पण तथा गोरखपुर जनपद में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-227ए के सिकरीगंज और गोला के बीच में चौड़ीकरण एवं सुद्दढ़ीकरण का कार्य जिसकी लागत 33.52 करोड़ रूपये तथा लम्बाई 9.00 किमी है, का शिलान्यास शामिल है।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग-235 को फोरलेन चौड़ीकरण मेरठ से बुलन्द शहर, महोबा एवं बांदा जिले के अन्तर्गत कवरई से बांदा खण्ड तक राष्ट्रीय राजमार्ग-76 के चैड़ीकरण उन्न्यन का कार्य, चित्रकूट एवं प्रयाग राज जिले के अन्तर्गत मऊ से जसरा खण्ड तक राष्ट्रीय राजमार्ग-76 के चैड़ीकरण एवं उन्नयन का कार्य, प्रतापगढ़ एवं प्रयागराज जिले के अन्तर्गत प्रतापगढ़ से प्रयागराज बाइपास खण्ड तक राष्ट्रीय राजमार्ग-96 के फोरलेन चौड़ीकरण एवं उन्नयन का कार्य, सिद्धार्थनगर जिले के अन्तर्गत बढ़नी से कटया चैक खण्ड तक राष्ट्रीय राजमार्ग-730 के चैड़ीकरण एवं उन्नयन का कार्य, बहराइच एवं श्रावस्ती जिले के अन्तर्गत बहराइच से श्रावस्ती खण्ड तक राष्ट्रीय राजमार्ग-730 के चैड़ीकरण एवं उन्नयन तथा कानपुर जनपद के अन्तर्गत लेवल क्रासिंग संख्या-79डी (सीओडी क्रासिंग) पर आरओबी का निर्माण सम्मिलित है।

 

Moulshree Tripathi