UP में 7,500 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे नितिन गडकरी

punjabkesari.in Wednesday, Nov 25, 2020 - 08:17 PM (IST)

नयी दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश में 7,500 करोड़ रुपये की 16 राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने बुधवार को बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास का मार्ग प्रशस्त करते हुए ये सड़क परियाजनाएं संपर्क को बेहतर बनाएंगी। इससे लोगों को सुविधा और राज्य की आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहन मिलेगा। बयान में कहा गया है, ‘‘केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा एमएसएमई मंत्री उत्तर प्रदेश में कल 16 राजमार्ग परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे।''

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस वर्चुअल कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। बयान में कहा गया है कि इन परियोजनाओं की लंबाई 505 किलोमीटर है। इसके निर्माण पर करीब 7,500 करोड़ रुपये खर्च होंगे। भाषा अजय अजय मनोहर

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static