नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने की शपथ ग्रहण, अखिलेश यादव दी ये प्रतिक्रिया
punjabkesari.in Wednesday, Aug 10, 2022 - 05:44 PM (IST)

लखनऊ: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पद और गोपनीयता की शपथ लेने के बाद बधाई दी हैं । यादव ने ट्वीट कर कहा, '' बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री के रूप में तेजस्वी यादव को शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।'' जनता दल (यू) के नेता नीतीश कुमार ने बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली।
राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश-तेजस्वी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आप हमारी पार्टी के लोगों से पूछ लीजिए की क्या सबकी स्थिति हुई। मैं मुख्यमंत्री (2020 में) बनना नहीं चाहता था लेकिन मुझे दवाब दिया गया कि आप संभालिए। बाद के दिनों में जो कुछ भी हो रहा था, सब देख रहे थे। हमारी पार्टी के लोगों के कहने पर हम अलग हुए।