एजेंट नही, BJP का सफाया करने के लिए बनाया मोर्चाः शिवपाल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 12:31 PM (IST)

लखनऊः सपा से बगावत करके शिवपाल यादव ने हाल ही में समाजवादी सेक्यूलर मोर्चा का गठन किया है। जिसके बाद से शिवपाल पर लगातार विरोधियों द्वारा बीजेपी का एजेंट होने का आरोप लग रहा है। इस मुद्दे पर अब चुप्पी तोड़ते हुए शिवपाल ने इन सभी आरोपों को नकारा है। उन्होंने कहा कि वे बीजेपी के एजेंट नहीं हैं बल्कि उसका सफाया करने के लिए मोर्चा गठित किया है।

इस दौरान बंगला आवंटन के सवाल पर कहा कि मैं 5 बार से विधायक हूं और मेरा यह हक बनता है। बंगला आवंटित कर किसी ने मुझे उपकृत नहीं किया है। उन्होंने कहा पार्टी में 30 साल की मेहनत के बाद उपेक्षा और अपमान के कारण समाजवादी सेक्यूलर मोर्चा बनाना पड़ा। अब कदम आगे बढ़ गए हैं और किसान, नौजवान और मुसलमान को आगे लेकर चुनाव लड़ा जाएगा।

बता दें कि शिवपाल यादव को राजधानी लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती का खाली बंगला आवंटित किया है। इस फैसले को कुछ लोग सियासी समीकरण से भी जोड़कर देख रहे हैं। शिवपाल पर प्रशासन की इस मेहरबानी से कई कयास लगाए जा रहे हैं। इस बंगले में कभी बसपा अध्यक्ष मायावती का आफिस हुआ करता था।  
 

Ruby