राहत भरी खबर: UP के 21 जिलों में 24 घेंटे के भीतर नहीं मिला कोरोना का मरीज

punjabkesari.in Sunday, Jun 27, 2021 - 04:16 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 222 नये मामले सामने आये है जबकि 169 मरीज स्वस्थ हुये और 45 की मौत हो गयी।  स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में फिलहाल कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 3165 रह गयी है। महोबा कोरोना मुक्त जिला बना हुआ है जबकि श्रावस्ती,बदायूं,चित्रकूट,हमीरपुर,कासगंज और कौशाम्बी में सक्रिय मामले नौ से कम है। पिछले 24 घंटे में 21 जिलों में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। 

लखनऊ समेत छह जिलों में नये मामले दहाई अंकों में मिले है जिनमे सबसे ज्यादा 23 नये केस लखनऊ में है। इस दौरान छह छह मौते लखनऊ और प्रयागराज में हुयी हैं।  राज्य के 69 जिलों में 99 अथवा उससे कम सक्रिय मामले बचे है जबकि लखनऊ में सर्वाधिक 267 सक्रिय केस हैं। इसके अलावा प्रयागराज,कुशीनगर,वाराणसी,मेरठ,मुजफ्फरनगर में 100 से अधिक मरीजों का उपचार किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static