UP में बिजली कंपनियों द्वारा फिक्स चार्ज में बढ़ोत्तरी व्यापारियों को मंजूर नहीं: संजय गुप्ता

punjabkesari.in Saturday, Sep 05, 2020 - 10:32 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बिजली कंपनियों द्वारा वाणिज्यिक विद्युत कनेक्शनों के चार किलोवाट तक के फिक्स चार्ज की दर को बढ़ाने की तैयारी को लेकर व्यापारियों में आक्रोश व्याप्त है।

उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में व्यापारियों पर चौतरफा आर्थिक संकट है एक ओर तो व्यापारी बिजली के फिक्स चार्ज को पूरी तरह माफ किए जाने की मांग कर रहे हैं और इसके विपरीत दूसरी ओर बिजली कंपनिया वाणिज्य विद्युत कनेक्शन के चार किलोवाट तक के फिक्स चार्ज बढ़ाने की तैयारी कर रही हैं, जो कि अनुचित है।

उन्होंने कहा कि आदर्श व्यापार मंडल इस संबंध में अपनी आपत्ति नियामक आयोग को भेजेगा तथा वृद्धि को व्यापारी अब किसी भी प्रकार से स्वीकार करने की स्थिति में नहीं है। उन्होंने कहा संगठन नियामक आयोग से किसी भी प्रकार की वृद्धि न किए जाने की मांग करेगा।

Umakant yadav