किसानों के साथ कोई मजाक नहीं बल्कि नियम के हिसाब से हुई कर्ज माफी

punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2017 - 03:26 PM (IST)

हाथरसः हाथरस पहुंची प्रदेश सरकार की मंत्री स्वाति सिंह ने बड़ा बयान दिया है। स्वाति सिंह ने ऋण माफ़ी के सवाल पर कहा कि उन किसानों को इस तरह के चेक वितरण हुए होंगे जिन्होने अपना कर्ज चुकता कर दिया था, जिनका कुछ बकाया था तो उसको सरकार ने माफ़ कर दिया है। बता दें नेत्री ने अपना बयान उन किसानों के लिए दिया जिनका 3 से 100 रुपए तक का कर्ज माफ हुआ है।

दरअसल राज्यमंत्री स्वाति सिंह जिला दाऊजी महाराज के मेले में शिरकत करने पहुंची थी। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य में पुलिस प्रशासन पहले से बेहतर है। स्वाति सिंह ने एक सवाल के जवाब में कहा कि एक समय था जब यूपी पुलिस के साथ मेरा एक्सपीरियंस अच्छा नहीं था, लेकिन अब योगी सरकार में प्रशासन सजगता और भेदभाव के बिना काम कर रहा है।

स्वाति ने कहा मेरा आग्रह है कि पुलिस बिना किसी वजह के किसी को भी परेशान ना करें। आज प्रदेश और देश में भाजपा की सरकार है और दोनों जगह किसी भी गलत प्रवर्ति के व्यक्ति को सरंक्षण देने में विश्वास नहीं रखती।