LokSabha Elections 2019: इलाहाबाद और फूलपुर संसदीय सीट पर पहले दिन कोई नामांकन नहीं

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2019 - 09:30 AM (IST)

प्रयागराजः लोकसभा चुनाव के छठे चरण की मंगलवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरु हो गई, लेकिन देश की प्रतिष्ठित फूलपुर और इलाहाबाद (प्रयागराज) संसदीय सीट से नामांकन के पहले दिन किसी उम्मीदवार ने कोई पर्चा दाखिल नहीं किया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दोनों संसदीय सीटों के लिए पहले दिन कुल 54 फॉर्म खरीदे गए। इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से 15 फॉर्म तथा फूलपुर क्षेत्र से 39 फॉर्म खरीदे गए हैं। इलाहाबाद और फूलपुर संसदीय क्षेत्र चुनाव मैदान में उतरने के लिए दूसरे जिलों ही नहीं दूसरे राज्यों से भी लोग नामांकन फॉर्म ले गए हैं।

बता दें कि, महावीर जयंती के सार्वजनिक अवकाश के चलते बुधवार को नामांकन की प्रक्रिया नहीं होगी। इस चरण के लिए नामांकन 23 अप्रैल तक किए जाएंगे और नाम वापसी 26 अप्रैल को होगी।

Deepika Rajput