लॉकडाउन के दौरान नियम विरूद्ध तरीके से UP में दाखिल न हो सके कोईः HC अवस्थी

punjabkesari.in Saturday, Apr 25, 2020 - 07:27 PM (IST)

लखनऊः कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर पूरे देश में लॉकडाउन लागू है। वहीं जुगाड़ करके इसकी धज्जियां उड़ाते कई लोग दिख रहे हैं। यूपी के डीजीपी एचसी अवस्थी ने बॉर्डर एरिया जिलों के पुलिस अधिकारियों को अहम निर्देश जारी किए हैं। इनमें कहा गया है कि UP के जिन जिलों के बॉर्डर अन्य राज्यों से लगते हैं, वहां पर दूसरे प्रदेशों से आने वाले हर ट्रॉलर और कंटेनर की सघन चेकिंग की जाएगी।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से ऐसी सूचना मिल रही थी कि बड़े वाहन जैसे ट्रॉलर, कंटेनर में छिपकर कुछ लोग अन्य राज्यों से UP में दाखिल हो रहे हैं। DGP के निर्देशों के मुताबिक यूपी में दाखिल होने वाले हर ट्रॉलर और कंटेनर की चेकिंग की जाएगी। यदि इसमें कोई भी छुपा हुआ व्यक्ति पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई के साथ-साथ फौरन क्वारेंटाइन किया जाएगा। उन्होंने सख्त रूप से कहा कि अन्य प्रदेशों से कोई भी व्यक्ति नियम विरुद्ध तरीके से UP में दाखिल न हो सके।


 

Author

Moulshree Tripathi