कोराना मुक्त होने के बाद हवाई यात्रा के लिए नहीं करना होगा इंतजार, बस करना होगा ये काम

punjabkesari.in Tuesday, Oct 20, 2020 - 06:22 PM (IST)

नयी दिल्ली: कोविड-19 की चपेट में आने वाले लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अब हवाई यात्रा के लिए इंतजार नहीं करना होगा। अब तक कोविड-19 के संक्रमण का पता चलाने के बाद मरीज को हवाई यात्रा के लिए तीन सप्ताह का इंतजार करना पड़ता था, भले ही वह इससे पहले ही संक्रमण मुक्त क्यों न हो गया हो।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इस संबंध में 21 मई को जारी अपने पुराने आदेश में संशोधन किया है। इसमें कहा गया है कि पहले यात्रियों को जहां यह घोषणा करनी होती थी कि तीन सप्ताह में उसकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है। बता दें कि वहीं अब घोषणा करनी होगी कि वह कोविड-19 पॉजिटिव नहीं है या कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया था, लेकिन इलाज के बाद अब संक्रमण मुक्त है। जो यात्री यह लिखेंगे कि वे कोविड-19 संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं उन्हें भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद् द्वारा मान्यता प्राप्त जांच संस्थान से जारी निगेटिव रिपोर्ट भी दिखानी होगी।

Moulshree Tripathi