कासगंज में ‘तिरंगा यात्रा’ निकालने की अनुमति नहीं, जिले में धारा 144 लागू

punjabkesari.in Tuesday, Aug 14, 2018 - 09:37 AM (IST)

कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले में गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा यात्रा के दौरान हुई हिंसा से सबक लेते हुए जिला प्रशासन ने स्वतंत्रता दिवस पर ऐसी कोई यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी है। जिले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है और धारा 144 को सख्ती से लागू किया गया है।

PunjabKesariकासगंज के अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी ने बताया कि 15 अगस्त को प्रशासन ने किसी भी तरह की यात्रा को अनुमति नहीं दी है। उन्होंने कहा कि केवल स्कूल के बच्चे अगर झांकी निकालना चाहें तो निकाल सकते हैं लेकिन किसी भी तरह की अपरंपरागत यात्रा को निकालने के लिए प्रशासन ने सख्ती से मनाही की है। अधिकारियों ने बताया कि कासगंज में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। जिले में निषेधाज्ञा लागू है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static