बांदा में कोई राजनीतिक दल नहीं रखता अहमियत, जनप्रतिनिधि बदलने में नहीं दिखाते हिचकिचाहट

punjabkesari.in Sunday, Apr 14, 2019 - 01:43 PM (IST)

बांदाः पेयजल, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य समेत कई जटिल समस्याओं का सामना कर रहे उत्तर प्रदेश के बांदा चित्रकूट संसदीय क्षेत्र के बाशिंदों के लिये कोई राजनीतिक दल विशेष अहमियत नहीं रखता और काम पसंद नहीं आने पर यहां के लोग जनप्रतिनिधि को बदलने में तनिक भी हिचकिचाहट नहीं दिखाते।

बुंदेलखंड क्षेत्र की इस सीट पर अब तक हुये लोकसभा चुनावों के नतीजों से साफ है कि जनता ने किसी पार्टी विशेष पर लंबे समय तक विश्वास नहीं दिखाया। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस समेत लगभग सभी प्रमुख दलों ने यहां अपना झंडा बुलंद किया लेकिन बुनियादी जरूरतों के मामले में आज भी यह क्षेत्र पिछड़ा हुआ है।

बांदा बुंदेलखंड का एक महत्वपूर्ण जिला है और यह चित्रकूट मंडल का ही भाग है। यह क्षेत्र उत्तर में फतेहपुर, पूर्व में चित्रकूट, पश्चिम में हमीरपुर और महोबा तथा दक्षिण में मध्य प्रदेश के सतना, पन्ना और छतरपुर से घिरा हुआ है। यहां गहने बनाने में इस्तेमाल होने वाला शजर पत्थर बहुतायत में पाया जाता है।

Tamanna Bhardwaj