मौसम विभाग का अनुमान: 2 दिनों तक नहीं मिलेगी ठंड से राहत

punjabkesari.in Sunday, Jan 28, 2018 - 09:36 AM (IST)

लखनऊ: मौसम में हुए बदलाव के कारण ठंड एक बार फिर से अपना कहर बरपा रही है। राजधानी सहित राज्य के कई हिस्सों में शीतलहर का प्रकोप जारी है। बढ़ती ठंड ने लोगों को घरों में रहने के लिए मजबूर कर दिया है। वहीं मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आने वाले 2 दिनों तक इस ठंड से कोई राहत नहीं मिलने वाली है।

बता दें कि शनिवार को उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान 8 डिग्री से कम दर्ज किया गया। बढ़ती ठंड के कारण प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाए गए रैन बसेरों में आश्रय लेने वालों की संख्या भी बढ़ गई है। साथ ही कई जिलों में छाए घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी में काफी कमी आई। राजधानी लखनऊ समेत मेरठ, वाराणसी, इलाहाबाद, आगरा, शाहजहांपुर, मुजफ्फरनगर के लोगों को ठिठुरन का सामना करना पड़ रहा है।