अनुसूचित जाति का कोई भी छात्र शिक्षा से नहीं रहेगा वंचित, अब मिलेगी 5 गुना छात्रवृत्ति: पटेल

punjabkesari.in Monday, Jan 11, 2021 - 11:56 AM (IST)

चित्रकूट: केंद्र सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की रकम बढ़ाकर पांच गुना किये जाने पर बाँदा चित्रकूट सांसद आर के सिंह पटेल ने खुशी जताई है। साँसद  ने अपनी सरकार को बधाई देते हुए कहा कि अब किसी गरीब घर का छात्र शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा। हमारी सरकार ने पांच गुना छात्रवृत्ति करके गरीब परिवारों के छात्रों को बड़ी सुविधा प्रदान की है।

बता दें कि आज सांसद आर के सिंह पटेल ने भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे और प्रदेश मंत्री अशोक जाटव के साथ चित्रकूट के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी है। पटेल ने बताया कि सरकार ने अनुसूचित जाति के गरीब छात्रों को मिलने वाली छात्रवृत्ति की रकम को बढ़ा कर पांच गुना कर दिया है। जो पहले 1100 रुपये की छात्रवृत्ति मिलती थी अब इसका पांच गुना बढ़कर छात्रों को  मिलेगी।

उन्होंने अपनी सरकार के इस विभाग के केंद्रीय मंत्री और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है और कहा कि छात्रों ने सरकार की इस पहल की सराहना की है। 

 

Umakant yadav