योगी सरकार के दावे बेअसर, फिरोजाबाद में फिर टूटी बाबा साहेब की प्रतिमा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 11, 2018 - 11:16 AM (IST)

फिरोजाबादः योगी सरकार ने बाबा साहेब की मूर्ति तोड़े जाने को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा उसपर कड़ी कार्रवाई होगी, लेकिन उनके तमाम निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए अराजक तत्व ने आंबेडकर की मूर्ति को फिर से क्षतिग्रस्त किया है। जिसके बाद इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया है। 

सूत्रों के मुताबिक मामला थाना टूंडला इलाके का है। यहां कुछ अराजक तत्वों द्वारा मंगलवार रात को आंबेडकर की मूर्ति को तोड़ा गया। जिसके बाद लोगों में काफी तनाव देखने को मिल रहा है। बात आगे बढ़ती इससे पहले पुलिस फोर्स और एसडीएम टीम मौके पर पहुंच गई। उन्होंने मामले को संभाल लिया और लोगों को शांत करवाया। एसडीएम ने तत्काल आंबेडकर की नई प्रतिमा भी मंगवाई है।

बता दें कि बाबा साहेब की मूर्ति को तोड़े जाने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इलाहाबाद के झूसी इलाके में एक पार्क में लगी बाबा साहेब भीम राव अांबेडकर की मूर्ति को किसी ने तोड़ दिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static