देश को बाहर से नहीं अंदर से ज्यादा खतरा: राजयवर्धन राठौर

punjabkesari.in Tuesday, Jan 19, 2016 - 05:56 PM (IST)

मेरठ (आदिल रहमान): मेरठ पहुंचे सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राजयवर्धन राठौर प्रधानमंत्री मोदी के लिए तारीफों का पुलिंदा बांधते हुए नजर आये। सदर में रंग महल में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्यवर्धन ने कहा कि वो सेना और ओलम्पिक के दौरान कड़ी मेहनत समझते थे लेकिन प्रधानमंत्री के मंत्रिमंडल में आकर वो समझ गए की कड़ी मेहनत क्या है? जिनके न तो सोने का समय और न ही खाने-पीने का। हर समय सिर्फ काम ही काम। मीडिय़ा वाले भी कई बार परेशान हो जाते हैं उनके काम को देखकर। वो सोचते हैं कि अभी तो हम उन्हें छोड़कर आए थे आज फिर वह पहुंच गये। 
 
वहीं मिडिया से रुबरु होते हुए उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के द्वारा सब जगह से बजट को लेकर फीड बैक मंगाया जा रहा है। ऐसे में वो भी यहां गन्ना किसानों सहित दूसरे वर्गों से मिलकर उनका फीड बैक लेंगे और आगे पहुंचाएंगे। राज्यवर्धन ने कहा कि अब गरीबों और किसानों का बजट बनेगा। देश को बाहर से नहीं अंदर से ज्यादा खतरा है। कहा कि समाज की सेवा करना ही जीवन का असली मंत्र है। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि एक कार्यकर्ता सौ के बराबर है। बैंक खातों को क्रांति बताते हुए कहा कि मैदान से बाहर जीत होती है तो अंदर अपने आप आ जाती है। राज्यवर्धन राठौर शाम को स्कूली बच्चों से रूबरू होंगे। बुधवार को वे आकाशवाणी केंद्र का शिलान्यास करेंगे।