UP: अपराध रोकने के लिए योगी सरकार का नया प्रयोग, 75 जिलों में नोडल अफसर तैनात

punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2019 - 05:20 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य की कानून-व्यवस्था बेहतर करने और अपराध पर रोक लगाने के लिए नया प्रयोग किया है। दरअसल, यूपी के सभी 75 जिलों के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। जिलों में तैनात एसपी, रेंज में आईजी व जोन में एडीजी के अलावा एक और नोडल अधिकारी की तैनाती होगी। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने आदेश जारी कर दिया है।


Deepika Rajput