दो दिन के दौरे पर रामपुर पहुंचे नोडल अधिकारी, ड्रोन कैमरे से जाना कंटेनमेंट जोन का हाल

punjabkesari.in Saturday, Jul 18, 2020 - 09:45 PM (IST)

रामपुरः लॉकडाउन के नियमों की समीक्षा करने के लिए पुलिस महानिरीक्षक व शासन द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी रमित शर्मा 2 दिन के दौरे पर रामपुर पहुंचे। उन्होंने रामपुर के कंटेनमेंट जोन का ड्रोन से निरीक्षण किया। उन्होंने कंटेनमेंट जोन की गलियों में भीड़ इकट्ठी ना होने पर जोर देते हुए अनाउंसमेंट कर लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी वहीं लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर चालान कर जुर्माना लगाया गया।

इस संबंध में उन्होंने बताया कि जनपद रामपुर में पुलिस नोडल अधिकारी के तौर पर कुछ बिंदुओं पर चीजें चेक करने के लिए आया हूं अभी जो कंटेनमेंट जोन है उनके एरिया के अंदर ड्रोन उड़ा कर हम लोगों के द्वारा यह देखा गया कि जो कंटेनमेंट जोन है उनके अंदर कहीं लापरवाही तो नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि 2 दिन का विजिट है।

बता दें कि रामपुर शहर में जो तीन थाने आते हैं सिविल लाइन कोतवाली और गंज इनके अंतर्गत 44 कंटेनमेंट जोन है।

 

Author

Moulshree Tripathi