नोएडाः कोरोना वायरस के 125 नए मामले आए सामने, संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत

punjabkesari.in Sunday, Nov 29, 2020 - 01:52 PM (IST)

नोएडाः  उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर से तेजी से पांव पसारता जा रहा है। नोएडा में जिले में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 125 नए मामले सामने आए हैं। जिससे यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 22,592 हो गए। वहीं संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत होने से मृतक संख्या 82 हो गई।

जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के 210 मरीज उपचार के बाद ठीक होकर 24 घंटे के अंदर अस्पताल से घर जा चुके हैं। वहीं 1,193 मरीजों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है। जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक 21,317 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

 

 

 

 

Moulshree Tripathi