नोएडाः सेना में भर्ती कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2019 - 11:33 AM (IST)

नोएडाः जिले के बादलपुर थाने की पुलिस ने सेना में भर्ती कराने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को बुधवार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में एक सेना का सेवानिवृत्त जवान भी शामिल है। आरोपियों की पहचान आदेश कुमार, लव कुमार और प्रमोद कुमार के तौर पर हुई है, जिन्हें गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उनसे गहनता से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि आदेश कुमार सेना का सेवानिवृत्त जवान है तथा वह भर्ती कराने के लिये कोचिंग सेंटर चलाता है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया, ‘‘थाना बादलपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग सेना में भर्ती कराने के नाम पर बेरोजगार नवयुवकों से लाखों की ठगी कर रहे हैं।'' अधिकारी ने बताया, ‘‘गिरफ्तार आरोपी सेना के अधिकारियों से सांठगांठ कर फर्जी प्रमाण पत्र के जरिये युवकों को सेना में भर्ती करवाते हैं। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि यह लोग एक जवान को भर्ती कराने के लिए पांच से सात लाख रुपये लेते हैं।''

उन्होंने बताया, ‘‘सूचना के आधार पर पुलिस ने जांच की और बुधवार को मुखबिर की सूचना पर आदेश कुमार, लव कुमार और प्रमोद कुमार को गिरफ्तार किया।'' एसएसपी ने बताया, ‘‘पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि आदेश कुमार सेना का सेवानिवृत्त जवान है और लव कुमार एवं प्रमोद कुमार के साथ मिलकर बेरोजगार युवकों को सेना में भर्ती कराने का लालच देकर लाखों रुपये की ठगी करता है।''

उन्होंने बताया, ‘‘गिरफ्तार आरोपियों ने दर्जनों युवकों से ठगी की बात स्वीकार की है।'' उन्होंने बताया कि इनके साथ सेना में तैनात अजीत बग्गी (एआरओ) मेरठ, विक्की (एआरओ) आगरा, सैंडी हवलदार (एआरओ) आगरा, विजय हवलदार फतेहगढ़, सूबेदार दिवाकरण बरेली (एआरओ) तथा राहुल पांडेय (एआरओ) वाराणसी भी शामिल हैं। उन्होंने बताया, ‘‘सेना के कुछ और कर्मचारियों/ अधिकारियों के इस गिरोह के साथ मिलीभगत की जानकारी मिली है।''

वैभव कृष्ण ने बताया, ‘‘ पुलिस ने उनके पास से करीब 55,000 रुपये नकद, एक लैपटॉप, एक प्रिंटर जो फर्जी दस्तावेज तैयार करने में प्रयोग होता था, छह मोबाइल फोन, विभिन्न जनपदों से जारी स्थाई निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र की प्रतियां, विभिन्न जनपदों से सत्यापन के संबंध में बिना हस्ताक्षर पत्र की प्रतियां, ओआईसी सैन्य अस्पताल, बरेली द्वारा जारी गोपनीय सूची, उम्मीदवारों के फोटो सहित प्रवेश पत्र, अंकतालिका, उम्मीदवार के शारीरिक परीक्षण, एडमिट कार्ड, सैन्य अस्पताल, बरेली की रिपोर्ट, फोटो तैयार करने वाला कागज, एक कार बरामद हुई है।'' उन्होंने बताया कि ये लोग फिजिकल, मेडिकल, पास कराने और सत्यापन कराने की जिम्मेदारी लेते थे।

 

Tamanna Bhardwaj