नोएडा: पुलिस मुठभेड़ में 3 बदमाशों के पैर में लगी गोली, 7 गिरफ्तार... 200 से अधिक लूट की वारदातों को दे चुके हैं अंजाम

punjabkesari.in Monday, Apr 04, 2022 - 12:37 PM (IST)

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर के नोडा में थाना बादलपुर पुलिस ने बीती रात को एक मुठभेड़ के दौरान सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली तीन बदमाशों के पैर में लगी है। इनके पास से पुलिस ने अवैध हथियार, चोरी की होंडा सिटी कार, मोटरसाइकिल, कारतूस व अन्य सामान बरामद किया है। इन बदमाशों पर लूट, चोरी के दर्जनों मामले पूर्व में दर्ज हैं।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) इला मारन ने बताया कि थाना बादलपुर पुलिस और बदमाशों के बीच रविवार की देर रात को राजेपुर अंडरपास के पास मुठभेड़ हो गयी। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली तीन बदमाशों विकास उर्फ बुद्धि प्रकाश पुत्र दीपचंद निवासी चंदन लोक कॉलोनी थाना कोतवाली जिला हापुड़, विकास उर्फ गौरी और कैपरी पुत्र सत्य प्रकाश निवासी ग्राम औरंगाबाद जिला गाजियाबाद और आसिफ पुत्र जफरुद्दीन निवासी हिंडन विहार शिव मंदिर वाली गली थाना नंदग्राम जिला गाजियाबाद के पैर में लगी है।

उन्होंने बताया कि मौके से भागे इनके चार साथियों को पुलिस ने पीछा करके पकड़ लिया। उनके नाम विशाल पुत्र कांति शर्मा निवासी जनपद गाजियाबाद, शहीनुद्दिन उर्फ छोटू पुत्र रियाजुद्दीन निवासी जनपद गाजियाबाद, इमरान पुत्र इसरार निवासी जनपद गाजियाबाद, दीपक पुत्र ओमप्रकाश निवासी जनपद गाजियाबाद है। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों के पास से पुलिस ने तीन देसी तमंचे, खोखा कारतूस, चोरी की एक मोटरसाइकिल, होंडा सिटी कार बरामद किया है। उन्होंने बताया कि घायल बदमाशों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि ये लोग गैंग बनाकर डकैती, लूट व चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। इन बदमाशों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 200 से ज्यादा लूट, चोरी व डकैती की वारदातें करनी स्वीकार की है।

Content Writer

Mamta Yadav