नोएडा और गाजियाबाद में स्मॉग के चलते 2 दिन तक स्कूल रहेंगे बंद

punjabkesari.in Sunday, Nov 06, 2016 - 09:08 PM (IST)

नोएडा: दिवाली के बाद राजधानी दिल्ली में प्रदूषित धुंध का कहर छाया हुआ है। अब उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और नोएडा क्षेत्र भी प्रदूषित धुंध की चपेट में आ गए हैं। जिसके चलते 8 नवंबर तक सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। धुंध के चलते गाजियाबाद के डीएम ने स्कूली बच्चों को 2 दिन का अवकाश देने का फैसला लिया है। डीएम ने खुले में प्रार्थना करवाने पर भी रोक लगाई है। 

प्रदूषित हवा को देखते हुए डीएम ने सभी तरह के निर्माण कार्य 7 दिन के लिए बंद कर दिए हैं। साथ में डीजे लगाने पर भी रोक लगा दी गई। डीएम ने बताया कि धुंध के चलते लोगों को परेशानी हो रही है जिसके चलते यह फैसला लिया गया।



UP Breaking News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें