Noida: गालीबाज श्रीकांत त्यागी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर, CM योगी ने गृह विभाग से मांगी रिपार्ट

punjabkesari.in Monday, Aug 08, 2022 - 10:26 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडा में खुद को प्रभावशाली बिल्डर बताने वाले श्रीकांत त्यागी द्वारा एक महिला से अभद्रता करने के मामले में सोमवार को गृह विभाग से अब तक की गयी कार्रवाई के बारे में रिपोर्ट तलब की है।       

मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों के अनुसार योगी ने पीड़ित महिला को सुरक्षा प्रदान करने और इस प्रकरण में हर बिंदु की जांच करने, दोषी अधिकारियों और पुलिसकर्मियों सहित आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने आज शाम एक बयान जारी कर बताया कि इस मामले में नोएडा सेक्टर 93 से संबंधित थाने के प्रभारी निरीक्षक, एक सब इंस्पेक्टर और चार कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने पीड़िता को दो सुरक्षाकर्मी प्रदान करने की जानकारी देते हुए बताया कि प्रकरण के अन्य पहलुओं की जांच चल रही है।       

सीएम योगी ने अधिकारियों को महिलाओं से संबंधित किसी भी अपराध में सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। महिलाओं को जागरूक करने के लिए राज्य सरकार, पूरे प्रदेश में मिशन शक्ति अभियान भी चला रही है। इसीलिए नोएडा मामले में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू की और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की लिए टीमें गठित की। कुमार ने कहा कि मुख्य अभियुक्त त्यागी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि उसकी शीघ्र गिरफ्तारी होगी। नोएडा पुलिस ने उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया है। सोसाइटी में जाने वाले हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static