नोएडा: कोरोना संक्रमित हुए थाना फेज-3 के प्रभारी निरीक्षक की इलाज के दौरान मौत

punjabkesari.in Saturday, Oct 03, 2020 - 01:37 PM (IST)

नोएडा: कोरोना संक्रमण की वजह से नोएडा के थाना फेस-तीन के थाना प्रभारी की शनिवार तड़के मौत हो गई। वहीं गौतम बुद्ध नगर में संक्रमण से अब तक 55 लोगों की मौत हो गई है। जिले में शनिवार को संक्रमण के 143 नए मामले सामने आए।

गौतम बुद्ध नगर के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने बताया कि थाना फेज-3 के प्रभारी निरीक्षक कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे। सिंह की शनिवार तड़के दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई। इस बीच, जिला निगरानी अधिकारी नीरज त्यागी ने बताया कि जिले में शनिवार को 143 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। उन्होंने बताया कि शनिवार को 108 लोगों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। अब तक 11,863 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। त्यागी ने बताया कि जिले में अब तक 13,564 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं।

Umakant yadav