Noida Crime: युवती की हत्या मामले में बड़ा खुलासा, झूठी शान के लिए भाईयों ने की थी बहन की गला दबाकर हत्या
punjabkesari.in Tuesday, Mar 21, 2023 - 12:33 PM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र में हिंडन नदी के किनारे 13 मार्च को मिली युवती के शव के मामले पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस सूत्रों ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि युवती की हत्या किसी और ने नहीं की थी बल्कि उसके दो भाईयों ने की थी। बहन का किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जो दोनो भाईयों को मंजूर नहीं थी। जिससे अपनी झूठी शान के लिए युवती की गला दबाकर हत्या कर दी। शव को हिंडन नदी में फेंक दिया था।
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) राम बदन सिंह ने बताया कि 13 मार्च को थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र के हिंडन नदी में एक अज्ञात युवती का शव मिला था। उन्होंने बताया कि युवती की पहचान नाजिमा के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। डीसीपी ने बताया कि घटना की जांच कर रही थाना पुलिस ने आज इस घटना में शामिल मिराज और शाहरुख को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि दोनों भाई अपनी बहन के चरित्र पर शक करते थे। इस वजह से उन्होंने उसकी गला दबाकर हत्या की तथा शव को नदी में फेंक दिया था।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने 8 मार्च को युवती की हत्या की थी। पुलिस ने बताया कि एक अन्य मामले में थाना बादलपुर क्षेत्र में हुए एक किशोरी के साथ बलात्कार कर उसे चार माह की गर्भवती करने के मामले के आरोपी विकास को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण टीम पर फिर आतंकी हमला, एक सुरक्षाकर्मी की मौत

बालासोर मेडिकल कॉलेज पहुंची झारखंड की डाॅक्टरों की टीम, राज्य के 1 दर्जन से अधिक घायलों को देगी उचित इलाज

बंद किस्मत के ताले तोड़ने के लिए रविवार के दिन अपनाएं ये ज्योतिष उपाय, बनने लगेंगे बिगड़े काम

ओडिशा रेल हादसा : भारतीय नौसेना ने 43 कर्मियों की मेडिकल टीम भेजी, 1100 से अधिक घायल