Noida: किडनी ट्रांसप्लांट के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला दिल्ली का डॉक्टर गिरफ्तार, एक साथी अभी भी फरार

punjabkesari.in Wednesday, Jun 30, 2021 - 09:58 PM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में किडनी ट्रांसप्लांट करने के नाम पर कथित रूप से लाखों रुपए की ठगी करने वाले एक चिकित्सक को सेक्टर 20 थाना पुलिस ने आज गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी दिल्ली में डॉक्टर है और इसका एक साथी फरार चल रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रणविजय सिंह ने बताया कि 24 मई को सेक्टर 20 थाने में सेक्टर 31 निवासी अहमद खान ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके भाई शफीक (52) किडनी के बीमारी से ग्रसित थे और जांच के बाद डॉक्टरों ने उनकी किडनी बदलने की सलाह दी। शिकायत के हवाले से उन्होंने बताया कि इसी बीच उनके पड़ोस में रहने वाला अब्दुल गफ्फार उन्हें मिला, तथा उसने सेक्टर 19 में रहने वाले डॉक्टर बुलंद अख्तर से उसकी मुलाकात कराई। अब्दुल तथा डॉ बुलंद अख्तर ने उससे वादा किया कि ये लोग उसके भाई को किडनी उपलब्ध करायेंगे और उसके एवज में दोनों ने उससे लाखों रुपए ले लिया।

सिंह ने बताया कि वर्ष 2019 में शफीक की उपचार के दौरान मौत हो गई और दोनों आरोपियों ने पैसे लेने के बावजूद भी उसे किडनी उपलब्ध नहीं कराई।

Content Writer

Umakant yadav