नोएडा: जिला प्रशासन का अवैध क्रेशर प्लांट पर चला डंडा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2019 - 01:32 PM (IST)

नोएडा: उत्तर-प्रदेश के नोएडा में जिला प्रशासन ने अवैध क्रेशर प्लांट पर अपना डंडा चलाया है। यहां एनजीटी के नियमों को ताक पर रखकर अवैध रूप से चल रहे बिल्डर के क्रेशर प्लांट पर सिटी मजिस्ट्रेट ने छापेमारी की है।छापेमारी के दौरान नोएडा के सेक्टर 79 में हिलस्टोन बिल्डर के अवैध क्रेशर प्लांट को सील किया गया और साथ ही साथ 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिसमें इंजीनियर, सुपरवाइजर भी मौजूद हैं।

इस तरह की कार्रवाई लगातार देखने को मिलेगी: सिटी मजिस्ट्रेट
मौके पर एक तो प्लांट अवैध था और साथ में ही वहां पर धूल उड़ने के व्यापक इंतजाम थे। जिनको ढ़कने के लिए कोई भी इंतजाम नहीं किया गया था। जिससे साफ-साफ एनजीटी के नियमो का उल्लघंन किया जा रहा था। जिसके चलते इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। छापेमारी कर सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र मिश्रा ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई लगातार और भी देखने को मिलेगी। क्योंकि एनजीटी के नियमों का उलंघन करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा और उन पर कार्रवाई चलती रहेगी।

 

Ajay kumar