नोएडाः DM सुहास एलवाई ने जारी की गाइडलाइन, बिना फिटनेस सर्टिफिकेट के नहीं खोल सकेंगे कार्यालय

punjabkesari.in Monday, May 25, 2020 - 10:25 PM (IST)

नोएडाः दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के जिला नोएडा में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है। आज 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ऐसे में जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने गाइडलाइन जारी कर दी है। जिसके अनुसार कार्यालयों को खोलने से पहले फिटनेस सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ेगी।  20 मई के बाद जिन कार्यालयों में कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं, उन्हें इन गाइडलाइंस का पालन करना होगा।

बता दें कि जारी आदेश में कहा गया है कि  'प्रशासन से चर्चा करने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक फिटनेस सर्टिफिकेट दिया जाएगा। साथ ही रैपिड रेस्पॉन्स टीम द्वारा दफ्तर के परिसर का निरीक्षण किया जाएगा और संक्रमित मरीज के संपर्क में आने वाले सभी कर्मचारियों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके बाद लक्षण नजर आने पर संबंधित व्यक्ति को क्वरांटीन किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग स्थानीय पुलिस और एसडीएम को भी इस बाबत सूचित करेगा। आदेश के अनुसार, मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा कार्यलयों को गाइडलाइंस भी जारी की जाएगी। कार्यालय परिसर में किसी संदिग्ध मरीज के मिलने पर उसकी जांच होगी और प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई होगी।

Author

Moulshree Tripathi